कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के चेर में बन रहे नवीन आरटीओ कार्यालय निर्माण में बड़ा खुलासा हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे इस सरकारी निर्माण में खुलेआम चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक निर्माण स्थल पर एक ग्रामीण के घर से सीधे तार जोड़कर पंप और अन्य निर्माण कार्य चलाए जा रहे थे, जबकि जिस घर से बिजली ली जा रही थी, वहां खुद भी मीटर नहीं लगा था।
सूचना मिलते ही सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता आर.पी. मिश्रा व कनिष्ठ अभियंता केशव चंद्रा की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर अवैध कनेक्शन पकड़ा। टीम को निर्माण स्थल पर घर से जोड़ा गया सीधे तार मिला, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने वहाँ मौजूद कर्मचारियों से ठेकेदार का नंबर लेकर उससे पूछताछ की और पूरी कार्रवाई की जानकारी भी दी।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर कार्रवाई होते ही चुपचाप मौके से निकल गए, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर और भी सवाल खड़े हो गए हैं। सरकारी निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिजली चोरी सामने आने के बाद बिजली विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है और आगे और भी जांच की बात कही है।

