कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नगर पालिका की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। प्रेमाबाग स्थित रामकृष्ण बंगाली पूजा पंडाल के ठीक पीछे नगरपालिका ने मानो ‘अघोषित डंपिंग यार्ड’ बना दिया है। आधे शहर का कचरा यहां लाकर फेंका जा रहा है, जिससे पूरा इलाका बदबू और गंदगी से भर गया है।
यहां घूमने आए लोग बताते हैं कि कचरे के ढेर के कारण मवेशी उसी गंदगी में भोजन तलाशते दिखते हैं, जिससे उनकी जान पर भी खतरा बना हुआ है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इस अस्थायी डंपिंग ज़ोन से महज 100 मीटर की दूरी पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी का सरकारी आवास स्थित है—लेकिन इसके बावजूद हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
प्रेमाबाग में कई मंदिर हैं, जहां रोज़ाना हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि कचरे की वजह से मंदिर परिसर की पवित्रता भंग हो रही है और यहां आना दूभर हो गया है। सुबह खेलने आने वाले बच्चे भी बताते हैं कि घर लौटने पर उनके कपड़ों से तेज बदबू आती है। लोगों की बढ़ती परेशानी नगरपालिका की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। शहर में स्वच्छता को लेकर दावे बहुत किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत पूरी तरह इसके उलट दिख रही है। अब देखना होगा कि नगर पालिका इस गंभीर समस्या पर कब और क्या कदम उठाती है।


