बैकुंठपुर। जिला अधिवक्ता संघ बैकुंठपुर का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में गरिमामयी वातावरण में आयोजित हुआ। समारोह में न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश राव ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री शैलेश कुमार तिवारी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। सभी अतिथियों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया।
नव–निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार है-
संरक्षक: श्री बिहारी लाल गुप्ता, अधिवक्ता
अध्यक्ष: श्री एस. एस. अंसारी, अधिवक्ता
उपाध्यक्ष (पुरुष): श्री अरविन्द कुमार कुशवाहा, अधिवक्ता
उपाध्यक्ष (महिला): श्रीमती मंजूषा श्रीवास्तव, अधिवक्ता
सचिव: श्री ध्रुव कुमार कश्यप, अधिवक्ता
सह सचिव: श्री रजविन्दर सिंह रेहान, अधिवक्ता
कोषाध्यक्ष: श्री विश्वजीत चक्रवर्ती, अधिवक्ता
ग्रंथालय सचिव: श्री गोरेलाल यादव, अधिवक्ता
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव: श्री नूर मोहम्मद अंसारी, अधिवक्ता
कार्यकारिणी सदस्य:
1. श्री आदिल रशीद खान, अधिवक्ता
2. श्री अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता
3. श्री ईश्ताक मंसूरी, अधिवक्ता
4. श्री अरविन्द कुमार सिंह, अधिवक्ता
5. श्री उद्भट कुमार शुक्ला, अधिवक्ता
6. कुमारी आंचल यादव, अधिवक्ता
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएँ देते हुए अधिवक्ता संघ को एक सशक्त और अनुशासित संस्था के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि अधिवक्ता संघ का निर्वाचन 31 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुआ था।
समारोह के अंत में संघ ने सभी अतिथियों और उपस्थित अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।



