कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर मानवता और ईमानदारी का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। नया बस स्टैंड परिसर में श्री कृष्ण चंद्र गुप्ता उर्फ मुन्ना भैया, जो कि वहीं पास में एक छोटा-सा पान ठेला चलाते हैं, उन्हें सड़क पर एक पर्स मिला।
पर्स में नकद राशि, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। सौभाग्य से उस पर्स में एक मोबाइल नंबर भी था। बिना देर किए मुन्ना भैया ने उस नंबर पर कॉल किया और संबंधित व्यक्ति तक यह सूचना पहुंचाई।
जिनका पर्स खोया था, वे बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। सूचना मिलते ही उनका बेटा मौके पर पहुंचा और पूरी नकदी व सभी दस्तावेज सही-सलामत मुन्ना भैया से प्राप्त किए।
छोटी सी दुकान चलाने के बावजूद मुन्ना भैया की ईमानदारी और मानवीय संवेदना ने एक परिवार को बड़ी राहत दी है। इस नेक कार्य के लिए उन्हें समाज के हर वर्ग से ढेरों शुभकामनाएं और साधुवाद मिल रहा है।

