बैकुण्ठपुर। तहसील अंतर्गत वस्ती क्षेत्र में इन दिनों भू-माफियाओं की सक्रियता तेजी से बढ़ गई है। चरचा कॉलरी क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को चकमा देकर भू-माफियाओं ने करोड़ों की जमीन मात्र कुछ लाख रुपये में बेच डाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार वस्ती के खसरा नंबर 103 की भूमि को कई हिस्सों में बांटकर अवैध प्लाटिंग की गई है। बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में कुछ राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है, जिनकी मदद से दस्तावेजों और व्यवस्थाओं को अनदेखा कर जमीन की खरीदी-फरोख्त कराई गई।
सूत्रों के अनुसार, भू-माफियाओं ने चरचा कॉलरी के कुछ लोगों को यह कहकर भूमि बेची कि यहां आने वाले एक-दो वर्षों में एयरपोर्ट बनने वाला है। 5 लाख रुपये में बेची गई इस भूमि के बारे में कहा गया कि एयरपोर्ट बनने के बाद इसकी कीमत 50 लाख तक पहुंच जाएगी। इसी लालच में कई लोगों ने बिना जांच-पड़ताल जमीन खरीद ली। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित एयरपोर्ट वस्ती में नहीं, बल्कि बड़गांव में प्रस्तावित था, लेकिन निर्माण कार्य किसी कारणवश शुरू नहीं हो सका है। इसके बावजूद भू-माफिया झूठे दावे कर लोगों को भ्रमित करते रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध प्लाटिंग और फर्जी दावों की शिकायत संबंधित विभागों में की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे भू-माफियाओं के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वस्ती क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग, फर्जी रजिस्ट्री और भू-माफियाओं की गतिविधियों की उच्च-स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
