Korea360 की खबर का असर: बैकुंठपुर में ठंडे पड़े अलाव आखिर जल उठे, नगर पालिका की टूटी नींद

 


Korea360 द्वारा बैकुंठपुर नगर पालिका की लापरवाही पर उठाए गए सवाल का बड़ा असर हुआ है। बस स्टैंड और जिला अस्पताल में बनाए गए अलाव कुंड कई दिनों से बिना आग के पड़े थे, जिससे यात्रियों और मरीजों के परिजनों को कड़ाके की ठंड में भारी दिक्कत हो रही थी।

Korea360 की खबर प्रसारित होने के कुछ ही घंटों के भीतर नगर पालिका प्रशासन सक्रिय हो गया और दोनों स्थानों पर तुरंत अलाव जलवाए गए। देर शाम तक बस स्टैंड और जिला अस्पताल परिसर में आग की गर्माहट महसूस होने लगी।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और Korea360 की रिपोर्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि अगर मीडिया सवाल न उठाए तो व्यवस्था जागती ही नहीं।

यह असर बताता है कि Korea360 की खबरें सिर्फ मुद्दे नहीं उठातीं, बल्कि समाधान तक पहुंचाने की ताकत भी रखती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने