नगरपालिका की लापरवाही - मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च, फिर भी फूटे टैंकरों से ही चल रही सप्लाई

 

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नगर पालिका की पेयजल व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। जल ही जीवन है—यह बात सब जानते हैं, लेकिन लगता है कि नगर पालिका इसके महत्व को समझने को तैयार नहीं। शहर में आज भी फूटे हुए वॉटर टैंकरों से ही पानी की सप्लाई की जा रही है। इन टैंकरों से लगातार पानी रिसता रहता है, जिसके कारण आधा पानी सड़क पर ही बहकर बर्बाद हो जाता है। जबकि दो कर्मचारियों की ड्यूटी टूटे-फूटे सामानों की मरम्मत के लिए ही लगाई गई है।।


आरोप यह भी है कि हर साल इन टैंकरों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं, लेकिन जमीनी हालात में कोई सुधार दिखाई नहीं देता। नतीजा यह कि नगर के कई मोहल्लों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है, जबकि सप्लाई के दौरान ही पानी की भारी बर्बादी हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका की लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण शहर में जल संरक्षण की बातें सिर्फ कागजों तक सिमटकर रह गई हैं। फूटे टैंकरों से सप्लाई जारी रहने के कारण न केवल पानी की हानि हो रही है, बल्कि गुणवत्ता और स्वच्छता को लेकर भी लोगों में गंभीर चिंता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने