कोरिया । बैकुंठपुर
कोरिया जिले के बैकुंठपुर वनमंडल में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद सोनी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महलपारा क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां राजेश शर्मा नामक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से साल की लकड़ी जमा करने की जानकारी मिली थी। छापेमारी के दौरान घर से 13 नग साल के पटरे बरामद किए गए, जिनकी मात्रा और अनुमानित कीमत काफी अधिक मानी जा रही है।
वन विभाग ने मौके पर ही लकड़ी जब्त कर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि लकड़ी कहां से लाई गई, इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं और क्या इसके जरिए किसी बड़े नेटवर्क को ऑपरेट किया जा रहा था। वन विभाग की यह कार्रवाई न केवल अवैध लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि जंगलों की कटाई और तस्करी में शामिल लोगों पर प्रशासन सख्त रुख अपनाने के मूड में है।

