बैकुंठपुर। शहर की सड़कों पर जगह-जगह खोदे गए गड्ढे लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। नगर पालिका ने मरम्मत के नाम पर कई जगह खुदाई तो करवा दी, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी इन गड्ढों को भरने की जहमत नहीं उठाई गई। शहर की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक फैले ये गड्ढे हर दिन राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।
रात के समय इन गड्ढों में गिरकर कई लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन अब तक बेखबर है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। लोगों का कहना है कि नगर पालिका शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही कार्रवाई होगी।
गड्ढों के कारण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ गई है। वाहन चालकों को सड़कों पर अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है, जिससे कई बार टक्कर जैसी घटनाएं हो रही हैं। आम नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका का रवैया बेहद गैरजिम्मेदाराना है और समय पर कार्रवाई न होने से शहरवासियों में गुस्सा बढ़ रहा है।
लोगों की मांग है कि तुरंत प्रभाव से इन गड्ढों को भरा जाए और मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि किसी की जान जाने से पहले शहर को इन खतरनाक गड्ढों से राहत मिल सके।


