कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है और कुछ ही दिनों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होना है, लेकिन नगर पालिका ने अभी तक विसर्जन कुंड की सफाई पूरी नहीं कराई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के लगभग हर पंडाल से चार से पांच मूर्तियाँ विसर्जन के लिए लाई जाती हैं। लेकिन जिस कुंड में विसर्जन किया जाता है वह न तो पर्याप्त गहरा है और न ही उसकी सफाई की गई है। कुंड में मलबा, गाद और गंदगी भरी हुई है। इस वजह से विसर्जन के समय मूर्तियाँ ठीक से डूब नहीं पातीं और श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोगों का कहना है कि हर साल इस समस्या को लेकर आवाज उठाई जाती है, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी समय रहते कोई कदम नहीं उठाते। इससे विसर्जन के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है। श्रद्धालुओं ने मांग की है कि तत्काल कुंड की गहराई बढ़ाई जाए और पूरी तरह से सफाई कराई जाए, ताकि विसर्जन शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से हो सके।
नगरवासियों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर समय रहते सफाई नहीं कराई गई तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल नगर पालिका प्रशासन का इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

