कोरिया। विधानसभा निर्वाचन कार्य में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) के तहत मतदाता सूची सुधार और सत्यापन अभियान तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में कोटकताल के बीएलओ लालेन्द्र यूके और सहायक बीएलओ अंजना लगातार उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के लिए मजबूत सहयोगी साबित हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, लालेन्द्र यूके को सबसे पहले कोटकताल क्षेत्र में एसआईआर फार्म भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया। उनके कार्य की सराहना करते हुए अधिकारियों ने उन्हें मानपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी भी दी, जहां लालेन्द्र ने फिर से लक्ष्य हासिल कर दिया। इसी दौरान सहायक बीएलओ अंजना को खांडा क्षेत्र में तैनात किया गया, जहां उन्होंने लगभग 70 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर दिया।
प्रशासन ने दोनों के कार्य को देखते हुए अब लालेन्द्र यूके को शनिवार से खोडरी क्षेत्र की नई जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ सहायक अंजना भी लगातार निर्वाचन संबंधी कार्यों में प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए सकारात्मक योगदान दे रही हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एसआईआर अभियान में बीएलओ और सहायक बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इसी प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता सूची का सतत अद्यतन सुनिश्चित होता है। लालेन्द्र और अंजना के निरंतर सक्रियता और जिम्मेदार कार्यशैली के कारण संबंधित क्षेत्रों में अभियान सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।
ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी दोनों कर्मचारियों के समर्पित कार्य की प्रशंसा की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी वे इसी प्रकार निर्वाचन कार्यों में अहम योगदान देते रहेंगे।

