बैकुण्ठपुर ब्लॉक का कोटकताल प्राथमिक शाला बना आदर्श विद्यालय, शिक्षकों की मेहनत से बदली तस्वीर

 

बैकुण्ठपुर (जिला कोरिया):

बैकुण्ठपुर विकासखण्ड अंतर्गत स्थित प्राथमिक शाला कोटकताल आज पूरे क्षेत्र में मिसाल बन गया है। यह विद्यालय अपने स्वरूप, स्वच्छता, रंगीन दीवारों और आकर्षक वातावरण के कारण न केवल बच्चों का, बल्कि आगंतुकों का भी मन मोह रहा है। विद्यालय की इस अद्भुत बदलती तस्वीर के पीछे शिक्षकों की लगन, परिश्रम और रचनात्मक सोच की बड़ी भूमिका है।

विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी मेहनत और समर्पण से स्कूल परिसर को ऐसा सजा दिया है कि वह किसी निजी विद्यालय से कम नहीं लगता। दीवारों पर बने शैक्षिक चित्र, प्रेरणादायक संदेश, पौधों से सजे गार्डन और साफ-सुथरे कक्ष बच्चों में सीखने की ललक बढ़ा रहे हैं। शिक्षकों ने न केवल भवन को संवारा है, बल्कि बच्चों की शिक्षा और उपस्थिति—दोनों में भी उल्लेखनीय सुधार किया है।

विद्यालय में अब प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति बढ़ रही है, और अभिभावक भी विद्यालय के वातावरण से अत्यन्त संतुष्ट हैं। बच्चे खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया का आनंद ले रहे हैं। शिक्षकों ने विद्यालय को सीखने का आनंदमय केंद्र बना दिया है, जहाँ अनुशासन के साथ आनंद और शिक्षा का सुंदर संगम दिखाई देता है।

कोटकताल प्राथमिक शाला आज यह संदेश दे रही है कि यदि शिक्षक मन से चाहें तो सीमित संसाधनों में भी चमत्कार कर सकते हैं। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के लिए यह विद्यालय प्रेरणा का केंद्र बन चुका है और शिक्षा विभाग के अन्य विद्यालयों के लिए भी एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने